आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पिथौरा के द्वारा मण्डल स्तर पर ग्राम गडबेडा में विजयदशमी उत्सव शस्त्र पूजन व पथ संचलन कर मनाया गया।
पिथौरा // इस उत्सव में मुख्य वक्ता रिंकू बैरागी संघ के जिला सहकार्यवाह महासमुंद मुख्य अतिथि श्री सोनऊराम यादव और पिथौरा खण्ड के कार्यवाहक प्रेमसागर साहू की उपस्थिति में यह उत्सव मनाया गया।
ग्राम गडबेडा में बड़ी मात्रा में स्वयंसेवकों ने गीत गाते और गांव का भ्रमण करते हुए पर संचलन किया।
पर संचलन के दौरान स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन करते दिखाई दिए ।
मुख्य वक्ता के द्वारा बौद्धिक में बताया की संघ व्यक्ति निर्माण कार्य करता है व्यक्ति समाज और देश निर्माण करता है संघ को बदनाम और कमजोर करने का प्रयास आजादी के बाद से लगातार किया जाता रहा और हर बार दुगनी ताकत से संगठन खड़ा होता आया है।

