महासमुन्द पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 25, 2025

महासमुन्द पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश।

महासमुन्द से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे आरोपी।


महासमुंद// घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुलेश्वर चक्रधारी उम्र 23 वर्ष निवासी तुपकबोरा थाना बागबाहरा के द्वारा थाना खल्लारी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2025 को अपने मोटर सायकल हीरो एच.एफ. डीलक्स क्र0 CG 06 GH 7863 से खल्लारी मंदिर बोधन चक्रधारी के साथ घुमने आया था दोपहर करीबन 01 बजे अपने मो0सा0 को नारियल दुकान के सामने खड़ी कर पहाड़ी उपर मंदिर दर्शन करने गये थे जो दोपहर 03 बजे वापस आकर देखा तो जहां अपना मोटर सायकल को खड़ी किया था वहां नही था आसपास पता किया कही नही मिला।  पुरानी इस्तेमाली मो0सा0 हीरो डीलक्स क्र0 CG 06 GH 7863के इंजन नं0 HA11ENHGF07991 चेचिस नं0 MBLHAR207HGF08814  कीमती करीबन 40000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


*विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति झलप चौक बागबाहरा के पास चोरी की मोटर सायकल को बिक्री के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पर पहुच कर झलप चौक बागबाहरा के पास जाकर 03 व्यक्ति जो पुरानी मोटर सायकल वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा तीनों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो टीम को गोल-मटोल जवाब देने लगे तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) बुधराम सिन्हा उर्फ बुधारू पिता देहू राम सिन्हा उम्र 39 वर्ष सा. भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर (02) गैंदलाल दीवान पिता रामरतन दीवान उम्र 35 वर्ष सा. अरंड थाना खल्लारी, महासमुन्द (03) धनेश राम दीवान पिता प्यारे राम दीवान उम्र 38 वर्ष सा. अरंड थाना खल्लारी, महासमुन्द का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये और बताये कि एक साथ घुमते फिरते थे विगत माह से हम सभी मिलकर मोटर सायकल चोरी करने की योजना बनाकर निकलते थे और मोटर सायकल चोरी करते थे खल्लारी क्षेत्र के खल्लारी मेला स्थल, खल्लारी चौक, चरौदा एवं आस पास के गांव से कुल 11 नग मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये।*


*आरोपियों के कब्जे से 04 नग एचएफ डीलक्स, 01 नग प्लेटिना, 02 नग ग्लैमर, 02 नग स्पेलैण्डर प्लस, 01 नग स्प्लैण्डर, 01 नग स्कुटी कुल 11 नग मोटर सायकल कीमती 3,95,000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।*


*गिरफ्तार आरोपी:-*


*(01)* बुधराम सिन्हा उर्फ बुधारू पिता देहू राम सिन्हा उम्र 39 वर्ष सा. भानसोज थाना आरंग जिला रायपुर।

*(02)* गैंदलाल दीवान पिता रामरतन दीवान उम्र 35 वर्ष सा. अरंड थाना खल्लारी, महासमुन्द।

*(03)* धनेश राम दीवान पिता प्यारे राम दीवान उम्र 38 वर्ष सा. अरंड थाना खल्लारी, महासमुन्द


*जप्त 11 नग मोटर सायकल:-*


*01.* मो0सा0 ग्लैमर ब्लैक सिल्वर कलर इंजन नं.- GA06EGCGL00256 चेचिस नं. MBLJA06AMGGL00273  किमती 45000 रुपये।

*02.* मो0सा0 स्प्लेण्डर क्र0 CG06GA5617 ब्लैक ब्लू कलर इंजन नं.- HA12EHD9K00928  किमती 40000 रुपये।

*03.* हीरो एचएफ डिलक्स काला कलर इंजन नं.- HA11ECRHF16423  किमती 40000 रुपये।

*04.* मो0सा0 एच एफ डिलक्स ब्लैक सिल्वर कलर इंजन नं.- HA11EMKHA12079 चेचिस नं. MBLHAC024E9A08205 किमती 50000 रुपये।

*05.* स्प्लेडर प्लस ब्लैक कलर इंजन नं.-HA11E7PHC46655 चेचिस नं. MBLHAW228PHC06327   किमती 45000 रुपये।

*06.* स्कूटी स्लेटी कलर क्र CG 07 LK 0424  इंजन नं.-JF08E5282315  किमती 20000 रुपये।

*07.* मो0सा0 ग्लैमर ब्लैक सिल्वर कलर इंजन नं.- 06AAMM01811 चेचिस नं. 06AAMCO2364  किमती 40000 रुपये।

*08.* स्प्लेडर प्लस ब्लैक ब्लु कलर इंजन नं.-05K15E23185 चेचिस नं. MBLHA10EE9HF29688   किमती 20000 रुपये।

*09.* मो0सा0 एचएफ डिलक्स ब्लेक एंड रेड रंग इंजन नं.- HA11ENHGF07991 चेचिस नं. MBLHAR207HGF08814  किमती 30,000 रुपये।

*10.* मो0सा0 एचएफ डिलक्स ब्लेक एंड रेड रंग इंजन नं.-HA11EPH9M01921 चेचिस नं. MBLHAR052H9M02576  किमती 35,000 रुपये।

*11.* प्लेटिना ब्लैक सिल्वर रंग इंजन नं.-DZZWEF76802 चेचिस नं. MD2A18AZ2EWF02166  किमती 30,000 रुपये।


*कुल जुमला कीमती 3,95,000 रूपये (तीन लाख पंचानबे हजार रूपये) जप्त।*

Post Bottom Ad