कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
महासमुंद। ब्लॉक अध्यक्ष अतुल सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम साहब को सौंपा।
इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष भुनेश्वर भोई, सचिव भावेश पटेल, राकेश पांडे, ओमप्रकाश पटेल, कमलेश दीवान, के.आर. साहू, उमाशंकर निराला, सुबोध पटेल, महेश माहला सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
संघ ने बताया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा।
