ठाकुरदिया खुर्द के खेतों में वृद्ध मादा भालू देखी गई, ग्रामवासियों से सावधानी बरतने की अपील।
पिथौरा। पिथौरा से लगे ग्राम पंचायत ठाकुरदिया खुर्द के खेतों में एक वृद्ध मादा भालू देखे जाने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि भालू खेतों की ओर घूमते हुए दिखाई दी, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है।
ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें, अकेले खेतों की ओर न जाएँ और इस संबंध में तुरंत वन विभाग को सूचना दें। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहना और समूह में खेतों की ओर जाना ही सुरक्षित उपाय है।
ग्रामीणों से अपेक्षा है कि वन विभाग की टीम के आने तक धैर्य रखें और खुद से कोई जोखिमपूर्ण कदम न उठाएँ।
