पिथौरा महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
पिथौरा /// चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस एस दीवान के मार्गदर्शन पर दिनांक 24/09/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आशीर्वाद ब्लड केंद्र के संयुक्त तत्वाधान से महाविद्यालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस एस दीवान ने स्वैच्छिक रक्तदान से किया। तत्पश्चात यूथ रेड क्रॉस एवं रेड रिबन प्रभारी टिकेश्वरी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शेखर कानूनगो, ग्रंथपाल जितेंद्र पटेल, सुमन पटेल, योगेश पटेल, गीतेश पटेल, विदेश्रुति पटेल, लक्ष्मण साहू, रोशनी ध्रुव, रेशम लाल बरिहा, इंद्रकुमार ध्रुव सहित अन्य महाविद्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया। आशीर्वाद ब्लड केंद्र के पदाधिकारियों ने सबसे पहले रक्त, वजन एवं बी पी की जांच की तत्पश्चात ही रक्तदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इस शिविर में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में 40 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को यह विश्वास दिलाया गया कि उनका एक बूंद खून, किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। रक्त का कोई कारखाना नहीं होता इसे केवल इंसान ही दे सकता है, अतः समय पर मिला रक्त, हजार दवाइयों से अधिक असरदार होता है एवं रक्तदान करना, समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
