02 व्यक्तियों के कब्जे से 11.7 लीटर अवैध शराब कीमती 5200 रूपये जप्त।
महासमुंद(पिथौरा)// सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेटोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले एवं मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।
इसी तारतम्य मे थाना पिथौरा क्षेत्र में दिनांक 11/09/2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिलने पर घटना स्थल पिथौरा से बागबाहरा रोड रामदर्शन स्कूल के पास ग्राम जंघोरा मे जाकर नाकाबंदी किया गया कुछ समय बाद पिथौरा से बरतुंगा की ओर दो व्यक्ति एक होण्डा मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GD 7158 से आ रहे थे जिसे रोककर मोटर सायकल के बीच में रखे प्लास्टिक बोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे। पुलिस टीम के द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) पुष्पम रात्रे पिता अगनु रात्रे उम्र 27 वर्ष , (02) राजेश ध्रुव पिता भुनेश्वर ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिनान बरतुंगा थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताए एक केसर गुलाब पान मसाला झोला में 40 पौवा देशी प्लेन शराब 180 एमएल वाली, मोटर सायकल के डिक्की के अंदर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 25 पौवा देशी प्लेन शराब 180 एमएल वाली जुमला 11.7 लीटर शराब किमती 5200 रूपये होना पाया गया। व्यक्तियों को शराब रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार को वैध दस्तावेज नही होना बताने पर व्यक्तियें के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक नग मो.सा. होण्डा क्रमांक CG 06 GD 7158 कीमती 10000 रूपये कुल जुमला कीमती 15200 रूपये को जप्त कर थाना पिथौरा में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
