सरस्वती सायकल वितरण योजनांतर्गत बालिकाओं को मिल रहा निःशुल्क सायकल वितरण का लाभ।
बागबाहरा/11 सितम्बर 2025// राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजनांतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया जा रहा इस योजनांतर्गत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में योजना का लाभ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अध्ययनरत बालिकाओं को मिल रहा है।
योजना का लाभ पहुंचाने निरंतर महासमुंद जिले के विभिन्न स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर निःशुल्क सायकल प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बकमा के उच्च. माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजनांतर्गत सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद भीखम सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुलिका चंद्राकर जी सभापति महिला एवं बाल विकास जनपद पंचायत बागबाहरा,लिलेश्वर बल्ला साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत बकमा,उपसरपंच कमलनारायण साहू जी , चंद्रशेखर ध्रुव अध्यक्ष सह. समिति घुंचापाली,ज्ञानचंद चक्रधारी,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हरकराम साहू, शक्तिकेंद्र संयोजक अशोक चक्रधारी,संजू साहू,भुनेश्वर पटेल ,शिक्षक गण: प्राचार्य कुश कुमार साहू,पीताम्बर सेन,कौशल्या ठाकुर सहित गिरीश चक्रधारी भाजपा युवा नेता,अजय ध्रुव ,ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर उपस्थित रहे।

