महासमुन्द पुलिस ने गुम हुये 200 नग मोबाईल बरामद कर आमजनों लोगो को दी सौगात। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 10, 2025

महासमुन्द पुलिस ने गुम हुये 200 नग मोबाईल बरामद कर आमजनों लोगो को दी सौगात।

महासमुन्द पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर गुम मोबाईलों को किया गया बरामद।

महासमुंद // महासमुन्द जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आमजनों लोगों के जो मोबाईल गुम/चोरी हो गये थे बहुत से लोग ऐसे थे जो मोबाईल में स्थित डाटा/मोबाईल कॉन्टेक्ट नं0 के कारण लोग मोबाईल की कीमत पर न जाकर उसमें स्थित डाटा/कौन्टेट नं0 के कारण मोबाईल को पुनः प्राप्त करना चाहते थे। हम में से प्रत्येक व्यक्ति का वर्तमान स्थिति में मोबाईल जीवन का अभिन्न अंग बन चुका हैै हम अपने मोबाईल में ऐसे जानकारियॉं सुरक्षित रखते है जिसका दिन प्रति दिन एवं भविष्य में उपयोंग में आने की पूर्ण संम्भावना रहती है चाहे व्यापार वर्ग से जुडे हुये हो, प्राईवेट सेक्टरों में काम करने वाले हो, या सरकारी संस्थानों में काम करने वाले हो मोबाईल के गुम हो जाने पर अपने जरूरतों के हिसाब से उसे पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

आमजनता को मोबाईल गुम हो जाने की थानों में तथा सायबर सेल कार्यालय में आकर सूचना या रिपोर्ट करने में आने वाली कठिनाईयों को देखते हुये महासमुन्द जिला में स्थित सायबर सेल में गुम मोबाईल को डुढने के लिए एक स्पेशल सायबर डेस्क का* *गठन किया गया है।

महासमुन्द जिले के थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये मोबाईलों की जानकारी प्राप्त करें और उन्हें बरामद करें सायबर सेल के स्पेशल सायबर डेस्क ने अथक प्रयास से थाना क्षेत्रों में चोरी/गुम हुये लगभग 200 नग मोबाईलों को बरामद किया है। जिनकी अनुमानित कीमत 30,00,000/- रूपये (तीस लाख रूपये) है सायबर सेल के सायबर डेस्क ने चोरी/गुम हुये मोबाईलों को जब स्केन किया तो कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने बताया कि मोबाईल को गिरा हुआ, पडा हुआ, पाया है या इस जगह से खरीदा है सायबर डेस्क ने उन लोगों को चिन्हांकित किया जो भूलवश या जानकारी के अभाव में कही पर गिरे हुये या रखें हुये मोबाईलों को प्राप्त करना बताये और सायबर सेल की टीम ने बताया कि वास्तव में किसी जगह पर गिरा हुआ मिला मोबाईल मिले तो उसकी सूचना निकटम थानें में देते हुए उक्त मोबाईल को निकटतम थानें में सौप दे।


भारत सरकार के द्वारा दूरसंचार विभाग के माध्यम से CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) शुरूआत किया गया है जिसमें गुम/चोरी हुये मोबाईल को CEIR पोर्टल में शिकायत दर्ज कर सकते है पोर्टल के block stolen/Lost Mobile में जाकर फार्म भरना रहता है उसके बाद आपके मोबाईल मिलने की सूचना आपके रजिस्ट्रेट मोबाईल नं. या ई-मेल में आ जायेगा।

यह संम्पूर्ण मोबाईल की बरामदगी महासमुन्द पुलिस एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad