अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
महासमुंद // Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनांक 02/08/25 को टेमरी नाका में चेकिंग दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन KIA कार क्रमांक OD 03 AA 8135 के पीछे डिक्की में अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आने वाला है ,उक्त सूचना पर Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा टेमरी नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी उड़ीसा की तरफ से एक KIA कार महासमुन्द छत्तीसगढ की तरफ आ रही थी जिसे टेमरी नाका में रोका गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार था।
जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) बसंत कांड पिता पूर्णचंद्र कांड उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 शिव मंदिर के पास टिटलागढ थाना टिटलागढ जिला बलांगीर उड़ीसा (02) शंकर दीप पिता नत्रा दीप उम्र 29 साल निवासी तितकेला थाना केसिंगा जिला कालाहाण्डी उड़ीसा (03) देवराज नाग पिता ललित मोहन नाग उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 काली मंदिर के पास टिटलागढ थाना टिटलागढ जिला बलांगीर उड़ीसा (04) संजय नाग पिता राजेन्द्र नाग उम्र 25 साल निवासी कुमड़ीपदर थाना टिटलागढ जिला बलांगीर उड़ीसा का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा उड़ीसा से आने का कारण व कार में क्या रखना पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाब में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ,जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 01 सफेद रंग की बोरी भरा हुआ था। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला एवं तौल कराने पर कुल 23 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपियों से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा से लाना और रायपुर में बिक्री करने ले जाना बताये।
भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों कब्जे से 23 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,45,000 रूपये एवं 01 नग कार 10,00,000 रूपये तथा 04 नग मोबाईल कीमती 13,000 रूपये कुल जुमला कीमती 13,58,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
