ग्राम पंचायत किशनपुर के सचिव को हटाने की मांग।
महासमुंद (पिथौरा)//महासमुंद ज़िले के पिथौरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुर के सरपंच, पंच सहित समस्त ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में वर्तमान पंचायत सचिव श्री पुनितराम सिन्हा को हटाकर अन्य सचिव की नियुक्ति की मांग की गई है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि सचिव सिन्हा लंबे समय से पंचायत किशनपुर में पदस्थ हैं और उनका व्यवहार कार्यकुशल नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की कार्यशैली से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा शासन की योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि सचिव की लापरवाही के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्रामीण असंतुष्ट हैं। सरपंच, पंच एवं समस्त ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ पिथौरा, एसडीएम पिथौरा, सांसद एवं जिला कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
