बसना में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 25, 2025

बसना में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव।

70 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा, मटकी फोड़कर दी शुभकामनाएं।


महासमुंद, 25 अगस्त 2025/ महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत फुलझर राज झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल, श्री येतराम साहू, श्री नरेंद्र यादव, श्री जगतराम यादव, श्री कुंजराम यादव, श्री गजानंद यादव, श्री गंगाधर यादव, श्री विक्रम यादव, श्री रथलाल यादव, श्री सतीश यादव सहित यादव समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसना में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है और भगवान श्रीकृष्ण के कुल वंशज समाज के बीच उपस्थित होना उनके लिए विशेष अवसर है।


मंत्री श्री यादव ने इस अवसर पर ग्राम भूकेल में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। साथ ही पाँच अलग-अलग गाँवों में अहाता निर्माण हेतु कुल 50 लाख रुपए की घोषणा की। इस प्रकार उन्होंने कुल 70 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तीजा पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और मटकी फोड़कर जन्माष्टमी महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज के गौरव, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव हमारे बीच मौजूद हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री यादव के नेतृत्व में प्रदेश का शिक्षा विभाग नई ऊँचाइयाँ छुएगा।


बसना विधायक श्री सम्पत अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव को कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बसना आगमन पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि मंत्री जी की मेहनत और लगन से शिक्षा विभाग नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नया अध्याय जोड़ेगा।

Post Bottom Ad