🌱 विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर विशेष अपील 🌿छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेशवासियों के नाम एक संदेश।
प्रिय कर्मचारी एवं प्रदेशवासियों,
आज 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत दुबे ने राजू स्मृति ऊर्जा वन पार्क में नीम का पौधा लगाकर एक प्रेरणादायी संदेश दिया है —
“एक पौधा केवल हरियाली नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के जीवन का आधार है।”
हम सभी जानते हैं कि बढ़ता प्रदूषण, वनक्षय, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन हमारे पर्यावरण के लिए गहरी चुनौती बन चुके हैं। इन समस्याओं का समाधान सरल लेकिन प्रभावशाली कदमों से हो सकता है —
"हर व्यक्ति एक पौधा लगाए, उसका संरक्षण करे और दूसरों को भी प्रेरित करे।"
🌿 नीम का वृक्ष केवल छांव और हरियाली ही नहीं देता, बल्कि:
वायु को शुद्ध करता है,
कीटाणुनाशक गुणों से भरपूर होता है,
औषधीय दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है,
और जैव विविधता के संरक्षण में सहायक है।
पेड़-पौधे हमारे मौन रक्षक हैं — न वो शिकायत करते हैं, न प्रतिरोध, लेकिन बदले में हमें देते हैं ऑक्सीजन, वर्षा, छांव, भोजन और जीवन की ऊर्जा।
