काउंसलिंग के दूसरे दिन 447 अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग देर रात तक काउंसलिंग जारी। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 2, 2025

काउंसलिंग के दूसरे दिन 447 अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग देर रात तक काउंसलिंग जारी।

 समाचार

काउंसलिंग के दूसरे दिन 447 अतिशेष शिक्षकों की  काउंसलिंग देर रात तक काउंसलिंग जारी।

महासमुंद 02 जून 2025/ महासमुंद जिले में शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किया जा रहा है। आज काउंसलिंग के दूसरे दिन कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की मौजूदगी में पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। आज कुल 447 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था  जिसमें से समाचार लिखे जाने तक 305 शिक्षकों की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें पदस्थापना आर्डर जारी कर दिया गया। अनुपस्थित शिक्षकों को जिला स्तरीय समिति के सर्वानुमति से पदस्थापना आदेश जारी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे, डीएमसी  रेखराज शर्मा सहित जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अतिशेष शिक्षकों को सबसे पहले कंप्यूटरिकृत प्रोजेक्टर के माध्यम से रिक्त स्थानों की सूची प्रदर्शित की गई, जिसमें उन्हें यह पूर्ण अवसर दिया गया कि वे अपने इच्छा अनुसार स्कूल का चयन कर ले। सहमति पत्र जमा करने के पश्चात उन्हें तत्काल पद स्थापना आदेश भी जारी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय लंगेह एवं  जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक पूरे काउंसलिंग के दौरान मौजूद रहे।

Post Bottom Ad