बसना क्षेत्र में यादव की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
बसना // महासमुंद जिले के भंवरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मनुबन (भंवरचुआ) निवासी की निर्मम हत्या किया गया है। मृतक का नाम महेश यादव उम्र 55 वर्ष हैं। मौके पर भंवरपुर पुलिस जांच में जुटी हैं। हत्या का कारण व आरोपियों की छानबीन किया जा रहा हैं।
