थाना बसना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखकर डराने वालों के ऊपर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 4, 2025

थाना बसना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखकर डराने वालों के ऊपर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

थाना बसना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखकर डराने वालों के ऊपर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।

महासमुंद//सभी थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध रूप से चाकू रखकर डराने धमकाने वालो के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

*प्रकरण 01* दिनांक 03/05/2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल जगदीशपुररोड ओवर ब्रीज के नीचे में आरोपी गौतम पात्रे पिता संतु पात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 04 बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार तलवार को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।    

*प्रकरण 02* दिनांक 03/05/2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल रायपुर बाईपास रोड बसना के पास में आरोपी आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 13 टिकरापारा बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।    

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*

01 गौतम पात्रे पिता संतु पात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 04 बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद छ0ग0

02 आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 13 टिकरापारा बसना, थाना बसना, जिला महासमुंद छ0ग0

*जप्त संपत्ती –

01- दो नग लोहे का धारदार तलवार एवं चाकू कीमती 700 रूपये  

संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।

Post Bottom Ad