भारत स्काउट गाइड संघ पिथौरा के द्वारा प्याऊ घर में सेवा देने वाले scout guide बच्चों ने पिथौरा थाना का किया भ्रमण ।
महासमुंद // भारत स्काउट गाइड संघ पिथौरा के द्वारा थाना चौक पिथौरा में प्याऊ घर का निर्माण कर इस कड़कती धूप में राहगीरों को पानी पिलाया जा रहा हैं, सेवा की भावना से प्रेरित स्काउट गाइड के बच्चे हमेशा से सेवा देते आ रहे है, आज थाना थाना का भ्रमण कर बच्चें काफी उत्साहित थे । जिसमें sages पिथोरा, राजसेवैया, कस्तूरबा पिथौरा भगतसिंग ओपन रोवर क्रू पिथौरा शामिल थे।
