डॉक्टरी लाइसेंस देने के नाम पर 40 हजार की ठगी। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

डॉक्टरी लाइसेंस देने के नाम पर 40 हजार की ठगी।

डॉक्टरी लाइसेंस देने के नाम पर 40 हजार की ठगी।

महासमुंद(पिथौरा)// महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील अंतर्गत ग्राम अठारहगुड़ी निवासी डॉ. भोमेश कुमार यादव जो पन्नालाल शांतिबाई मल्टीस्पेशिलिटी ई-क्लिनिक का संचालक है और वहीं पन्नालाल शान्तिबाई पैरामेडिकल कॉलेज का संचालन करता है, के द्वारा बेरोजगार युवाओं को डाक्टरी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूला जा रहा है। इसी कड़ी में जानकारी अनुसार  पीड़ित धरम दास लहरे, ग्राम पचरी, तहसील व जिला महासमुंद ने बताया कि भोमेश कुमार यादव नें चाली हजार रूपये लेकर मुझे (C. M. S. Ed) का डिप्लोमा दिया है और कहा है कि इसी डिप्लोमा के आधार पर अपने क्लिनिक का संचालन करो। उस डिप्लोमा के संबंध में जब जिले के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि इस कोर्स का कोई अस्तित्व छत्तीसगढ़ में नहीं है और चिकित्सकीय कार्य के लिए कोई वैधता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त इस जानकारी के बारे में जब स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त इस जानकारी के बारे में जब भोमेश कुमार यादव से फोन पर बात हुआ तो यादव ने स्वयं बताया कि इस कोर्स का मान्यता सुप्रीम कोर्ट से है। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में नहीं। यदि कोई डिग्रीधारी के उपर कुछ कार्यवाही होता है तो हम उसे मैनेज करते हैं और डॉ. एस. के. शर्मा (P. C. M. A) के माध्यम से रोकथाम करते है। यादव ने आगे यह भी बताया कि मैने कालेज और अस्पताल दोनों बंद कर दिया है। ऐसे में धरमदास लहरे अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है और डॉ. भोमेश कुमार यादव के उपर कानूनी कार्यवाही करना चाहता है।



Post Bottom Ad