सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का किया जाएगा आयोजन। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 23, 2025

सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का किया जाएगा आयोजन।

सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का किया जाएगा आयोजन

 

24 अपै्रल 2025 // राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गुरूवार 24 अपै्रल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया जाएगा। पंचायत विभाग के अनुसार  छत्तीसगढ़ सरकार  द्वारा राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर 24 अपै्रल को ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के तहत ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की डिजिटल सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। इसके साथ ही उन्हें नगद आहरण की सहुलियत भी मिलेगी। इसके अंतर्गत 24 अपै्रल 2025 से जिले में प्रथम चरण के तहत 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र की शुरूआत की जाएगी। जिसमें जिले के प्रत्येक जनपद पंचायतों से 12-12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इस सुविधा को प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर ही ग्राम पंचायत के सरपंच और सर्विस प्रदाता वीएलई के माध्यम से एमओयू किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री वर्चुअल संबोधित करेंगे।जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभा के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन का 11.30 बजे से  लाईव प्रसारण भी किया जाएगा।

Post Bottom Ad