अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 महिला एवं 01 पुरुष सहित 05 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
महासमुंद//Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में दिनांक 15/04/2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि 05 व्यक्ति तीन थैला मे अवैध मादक गांजा रखकर एन एन 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक मे बस का इंतजार कर रहे है कि Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के मुखबिर के निशानदेही पर एनएच 53 रोड ग्राम गनियारीपाली चौक आया जहां पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार 04 महिला एवं 01 पुरूष तीन थैला रखकर बस का इंतजार कर रहे थे जो
उक्त पुरूष व महिलाओ से पूछताछ करने पर उक्त थैलो मे गांजा रखना स्वीकार किये तथा उक्त गांजा को बलांगीर उडिसा से रायपुर छ0ग0 खपाने ले जाना बताये नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सोनमबाई सोलंकी पति जितेंद्र सोलंकी उम्र 35 साल, (02) मालती सोलंकी पति रोलेक्स सोलंकी उम्र 40 साल (03) सुनीता सोलंकी पति निलेश सोलंकी उम्र 40 साल (04) दीपाली पवार पति लिटी पवार उम्र 19 साल (05) गुर्जर पवार पिता सुकलाल पवार उम्र 20 साल साकिनान रेल्वे स्टेशन बलांगीर जिला बलांगीर उडिसा का निवासी होना बताये । आरोपीयों के कब्जे से 21 किलो ग्राम गांजा कीमती 3,25,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
