लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
महासमुंद//Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि
*प्रकरण 01* - दिनांक 25/04/2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर घटना स्थल सिटी ग्राऊण्ड के पास बसना में एक मोटर सायकल के चालक *(01)* शशांक दुबे पिता देवेन्द्र दुबे उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं0 19 रेस्ट हाऊस के पास तेजगढ, थाना तेजगढ जिला दमोह (म0प्र0) के कब्जे से एक प्लास्टिक जरीकेन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा जरीकेन सहित वजन 08 किलो 800 ग्राम कीमती 1,32,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 कीमती 40,000 रूपये एवं एक नग मोबाईल कीमती 5000 रूपये कुल जुमला 1,77,000 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*प्रकरण 02* - दिनांक 25/04/2025 को घटना स्थल वन विभाग नाका गढफुलझर में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी *(01)* भोजराज सिन्हा पिता खिलेश्वर सिन्हा उम्र 23 साल साकिन दीनदयाल नगर वार्ड नं0 6 चिखली राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 *(02)* आदित्य मेश्राम पिता धर्मेन्द्र मेश्राम उम्र 22 साल साकिन साकिन दीनदयाल नगर वार्ड नं0 7 चिखली राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 *(03)* लक्की ऊर्फ चुम्मन यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 साल साकिन दीनदयाल नगर वार्ड नं0 6 चिखली राजनांदगांव थाना कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 के संयुक्त कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 19 किलो 200 ग्राम कीमती 3,80,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक CG04 PN 1413 कीमती 4,30,000 रूपये , नगदी रकम 500 रूपये। दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000/- रूपये कुल जुमला किमती 8,20,500 रूपये को जप्त कर थाना बसना में आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया l
