बागबाहरा स्थित दुकान से विभिन्न घड़ियां एवं अन्य सामान चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 16, 2025

बागबाहरा स्थित दुकान से विभिन्न घड़ियां एवं अन्य सामान चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार ।

बागबाहरा स्थित दुकान से विभिन्न घड़ियां एवं अन्य सामान चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार ।

महासमुंद//घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दीपक नरेडिया निवासी शांतिनगर बागबाहरा के द्वारा, थाना बागबाहरा में अपने मेन रोड बागबाहरा, अस्पताल के सामने स्थित घड़ी दुकान "विराट वॉच" से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल के दरमियानी रात्रि में, दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे विभिन्न हाथ घड़ी, सेल/बैटरी एवं अन्य सामान को चोरी किए जाने के संबंध में थाना बागबाहरा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अपराध/धारा 331(4), 305(A) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा गया तथा संदिग्ध लोगो की पता तलाश कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि मोहित कुमार उर्फ बिल्ला और शिव राजपूत, निवासी बागबाहरा को नए नए हाथ घड़ी पहने, नगर क्षेत्र में घूमते तथा घड़ियों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाशते देखा गया है, सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा उपरोक्त दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें उनके द्वारा घटना दिनांक के दरमियानी रात एक साथ मिलकर विराट वॉच नामक घड़ी दुकान में घुसकर घड़ियों, सेल अन्य सामान चोरी किया जाना स्वीकार किया गया, जो कि आरोपियों के कब्जे से प्रकरण से संबंधित कुल 14 नग विभिन्न कंपनी की हाथ घड़ियां, विभिन्न सेल/बैटरी जुमला कीमती करीबन 15,000 रुपए जप्त कर थाना बागबाहरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अपराध धारा 331(4), 305(A), 3(5) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Post Bottom Ad