जन्मदिन के अवसर पर पती पत्नी दोनों ने साथ मे किया रक्तदान।
महासमुंद//सरायपाली:- रक्तदाता चुम्मन मांझी जी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज रक्तदान किये साथ ही उनकी धर्मपत्नी मीरा मांझी जी ने भी रक्तदान किया। चुम्मन मांझी फुलझर ब्लड फाउंडेशन के सक्रिय संचालक है जो अपना 25वां रक्तदान किये हैं उनके साथ ही उनकी पत्नी भी रक्तदान के लिए हमेशा ततपर रहते हैं और आज अपना चौथा रक्तदान किये।
चुम्मन मांझी जी गरीब परिवार से आते है लेकिन समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहते है उनका मानना है कि जब तक शरीर मे जान है और रक्तदान करने में सक्षम है रक्तदान करते रहेंगे।रक्तदान करने से शरीर मे कोई नुकसान नही बल्कि लाभ ही होता है।
मांझी जी फुलझर ब्लड फाउंडेशन के साथ मिलकर हजारों रक्तदान अभी तक करवा चुके है जो सराईपाली क्षेत्र में रक्तदान के लिए एक नामचिन्ह चेहरा बन चुके हैं । फुलझर ब्लड फाउंडेशन के स्लोगन है रक्तदान महादान मानवता की पहचान।

