छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मसिक बैठक हुआ सम्पन। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मसिक बैठक हुआ सम्पन।

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मसिक बैठक  हुआ सम्पन।

महासमुंद // जिला अध्यक्ष बलराज नायडू एवं ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव के नेतृत्व में पिथौरा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकार संघ पिथौरा की बैठक फॉरेस्ट रेस्टहाउस में संपन हुआ , ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा ,  हमारा यूनियन एक परिवार है और जिस तरह हमारा परिवार की एकता मजबूत है , ठीक उसी प्रकार अपने एकता का प्रतीक देते हुए हर सच्चाई की खबर को कवरेज करना हमारा दायित्व बनता है , हमारा यूनियन दिन बदिन बढता जा रहा है क्योंकि यूनियन की कोई भी तकलीफ रहे उसको सभी मिल जुलकर एक दूसरे का सहयोग पूर्ण रूप से करते आ रहे है और आज हमारे यूनियन में एक और सदस्य चंद्रशेखर सिदार हमारे यूनियन का सदस्य बने है वही जिला अध्यक्ष बलराज नायडू ने कहा हर ख़बर पर नजर रखें , और खबरों के साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि कोई भी वाहन चालक अपना सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है या नही , पुलिस प्रशासन भी उन्हीं की रक्षा के लिए ज्यादा नज़र करते हैं ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना ना हो । यूनियन के मासिक बैठक में सम्मिलितजिलाध्यक्ष बलराज नायडू जी , ब्लाक अध्यक्ष राजेश साव  जी, जिला पदाधिकारी गोविंद शर्मा जी  , संतराम कुर्रे जी ,गौरव चंद्राकर जी ,लोकनाथ खुंटे जी,ब्लाक पदाधिकारी कीर्ति पांडेय , राजकुमार अग्रवाल , कमलेश डड़सेना  ,राजाबाबू उपाध्याय ,नया सदस्य चंद्रशेखर सिदार जी सहित छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रत्रकार उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad