पिथौरा महाविद्यालय में हुआ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन।
महासमुंद (पिथौरा)|आज दिनांक 10/03/2025 को महाविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति उषा पुरूषोतम धृतलहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रह्मानंद पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा एवं पुरुषोत्तम धृतलहरे जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे। श्रीमति उषा पुरूषोतम धृतलहरे ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए महिलाओं के विकास के लिए विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी ने समाज में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व के संबंध में उद्बोधन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक सुश्री टिकेश्वरी सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र को रिसर्च पेपर पेटेंट करने के कारण मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। साथ ही महाविद्यालय की छात्रा लक्ष्मी धृतलहरे एम.ए. इतिहास को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. तिवारी, डॉ. एस एस दीवान, डॉ सीमा अग्रवाल सहित प्राध्यापकगण अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमति सुमन पटेल सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र के द्वारा किया गया ।
