महासमुन्द के थाना सराईपाली और थाना साकरा के 02 प्रकरणों मे 02 आरोपियों के कब्जे से 02 नग हथियार (चाकू/फर्सी) जप्त। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 12, 2025

महासमुन्द के थाना सराईपाली और थाना साकरा के 02 प्रकरणों मे 02 आरोपियों के कब्जे से 02 नग हथियार (चाकू/फर्सी) जप्त।

महासमुन्द के थाना सराईपाली और थाना साकरा  के 02 प्रकरणों मे 02 आरोपियों के कब्जे से 02 नग हथियार (चाकू/फर्सी) जप्त।

सभी थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध रूप से चाकू रखकर डराने धमकाने वालो के उपर  कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।




*प्रकरण (01)* घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उपित सिदार पिता बोधाराम सिदार सा. ग्राम बालाडोली सरयपाली महासमुन्द के द्वारा थाना सरायपाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12/03/2025 मेरा लडका मीनकेतन सिदार के द्वारा गत रात्री लगभग 08 बजे शराब के नशे में पूरे परिवार को गंदी गंदी अभ्रद गाली गलौज एवं मारपीट कर कटार लेकर जान से मारने हेतु दौडा रहा था तब मैं सरपंच कैलाश साहू पंच सम्पतलाल भोई एवं कोटवार को बताया तो वो लोग आकर समझाये तो तुम लोग क्या करोगे बोल कर गाली गलौज किया हैै। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध धारा 115(2), 296 बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा उक्त आरोपी का पतासाजी कर आरोपी मीनकेतन सिदार पिता उपीत सिदार उम्र 32 वर्ष सा. बाराडोली थाना सरायपाली महासमुन्द को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 01 नग फर्सी जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सरायपाली अपराध धारा 115(2), 296 बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

*प्रकरण (02)* इसी प्रकार थाना सांकरा में दिनांक 12.03.2025 को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम तिलंजनपुर बीच गली में चाकूनूमा हथियार अपने हाथ में लेकर  हथियार लहराकर लोगों को चमका धमका रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा  मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू पकड़कर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़े जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम (02) विवेक सागर पिता प्रमोद सागर उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 01 बसना हाल मुकाम ग्राम खेमड़ा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से 01 नग चाकू जिसका कुल लंबाई 11.5 इंच फल की लंबाई 6.5 इंच फल की चौड़ाई 3.5 से.मी. मुड की लम्बा ई 5 इंच धारधार वजनदार चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सांकरा में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा गई।

Post Bottom Ad