तेंदुकोना थाना की बड़ी कार्यवाही भारी मात्रा में गांजा जप्त।
महासमुंद |महासमुंद जिला के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के तेंदुकोना से झलप मार्ग में एक होंडासिटी कार में भारी मात्रा में गांजा परिवहन करते पकड़ाने की खबर आ रही है, कलमीदादर बांध के पास बीती रात कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली है जिसकी जांच तेंदुकोना पुलिस द्वारा की जा रही है।
