पिथौरा विकासखण्ड के सेक्टर सलडीह एवं सेक्टर सांकरा के 140 मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामूहिक फाईलेरिया दवा सेवन हेतु प्रशिक्षण दिया गया । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2025

पिथौरा विकासखण्ड के सेक्टर सलडीह एवं सेक्टर सांकरा के 140 मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामूहिक फाईलेरिया दवा सेवन हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।

पिथौरा विकासखण्ड के सेक्टर सलडीह एवं सेक्टर सांकरा के 140 मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामूहिक फाईलेरिया दवा सेवन हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।

पिथौरा|पिथौरा विकासखण्ड के सेक्टर सलडीह एवं सेक्टर सांकरा के 140 मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामूहिक फाईलेरिया दवा सेवन हेतु प्रशिक्षण दिया गया । पूरे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फाइलेरिया ( हांथी पांव) मुक्त करने हेतु दिनांक 10.02.2025 से 28.02.2025 तक प्रत्येक व्यक्ति को दवा खिलाने का कार्यक्रम आयोजित है जिसके तहत विकासखंड पिथौरा के मलेरिया निरीक्षक (मलेरिया इंस्पेक्टर) विपिन प्रधान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें दवा से सेवन सामने ही करवाने पर जोर देते हुए प्रतिकूल प्रभाव जैसे बुखार आना, उल्टी चक्कर आना, जी मचलना एवं दस्त होने से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दिया गया । तथा बताया गया कि जिसके रक्त में फाइलेरिया पॉजिटिव पाया जाएगा उपरोक्त प्रकार के लक्षण हो सकते हैं। नहीं डरने एवं घबराने पर जोर देते हुए सत प्रतिशत लोगों को दवा सेवन करवाने पर जोर दिया गया। इस प्रशिक्षण में सेक्टर सुपरवाईजर श्री दीपक दास एवं श्रीमती विनीता पाण्डव, पीएडीए श्री विरेन्द्र कुमार नन्द, आरएचओ पुरूष रेशमलाल नायक, उपेन्द्र चौधरी, अजय भोई, दिलीप कोसले एवं मुकेश कर आरएचओ महिला श्रीमती सुमिता ठाकुर, श्रीमतीरूकमणी साहू उपस्थित रहे ।




Post Bottom Ad