अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अंतर्राजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
महासमुंद|Anti Narcotics Task Force टीम तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया था।
दिनांक 04/02/25 को प्रातः गांजा परिवहन की मुखबिर सूचना के आधार पर उड़ीसा से गांजा ले कर आ रहे बाइक सवार दो आरोपियों 1. गजेंद्र प्रजापति पिता गोरेलाल प्रजापति आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम टपरीयन जिला छतरपुर मध्य प्रदेश एवं 2. परमलाल पटेल पिता कालिया पटेल आयु 22 वर्ष निवासी ग्राम बामिठा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को ग्राम खट्टी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से कुल सात किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 105000/- रुपए बरामद किया गया, गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक नग दोपहिया वाहन सहित कुल 146000/- रुपए की संपत्ति जप्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
