एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं थाना कोमाखान की अवैध मादक पदार्थ गांजा के सोर्स प्वाइंट पर कार्यवाही।
महासमुंद|अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन ,बिक्री रोकथाम हेतु Anti Narcoties Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही , स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दिनांक 15.01.25 को कोमाखान रेलवे स्टेशन से आरोपी 1. बाबुल जैसवार 2. विकाश कुमार दोनों निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/25 धारा 20 बी एन डी पी एस एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही किया गया। अवैध मादक पदार्थों के सप्लाई चैन को तोड़ने के उद्देश्य से एंटी नारकोटिक्स सेल का गठन वरिष्ठ अधिकारियों की नेतृत्व में गठित किया गया है, इसी तारतम्य में गिरफ्तार आरोपियों से गांजा देने वाले यक्ति के संबंध में गहन पूछताछ की गई एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर खोजबीन कर गांजा सप्लायर पवित्रा लीमा पिता अबराम लीमा आयु 22 वर्ष निवासी बरलगुडा कालिमा, जिला राजपति (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई है।
