10 दिन से ICU में भर्ती विनोद जगत के इलाज के लिए पिथौरा परिक्षेत्र गांड़ा समाज ने किया सहयोग । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 8, 2025

10 दिन से ICU में भर्ती विनोद जगत के इलाज के लिए पिथौरा परिक्षेत्र गांड़ा समाज ने किया सहयोग ।

10 दिन से ICU में भर्ती विनोद जगत के इलाज के लिए पिथौरा परिक्षेत्र गांड़ा समाज ने किया सहयोग ।

पिथौरा/ पिथौरा तहसील अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ निवासी विनोद जगत 10 दिन पूर्व एक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है उनके सर में गंभीर चोटे आई है, जिनका अभी रायपुर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, वे 10 दिन से *ICU*  में भर्ती है।  जिनके इलाज के लिए गांड़ा समाज पिथौरा परिक्षेत्र ने 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है और भगवान से कामना की है कि विनोद जगत जल्द ही  ठीक हो जाए साथ ही लोगों से अपील किए है कि  विनोद जगत के ईलाज के लिए आर्थिक सहयोग करें।

फोन पे के माध्यम आप सहयोग राशि भेज सकते है फोनपे Qr कोड



Post Bottom Ad