बरेकेल खुर्द (पिथौरा) टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 4, 2025

बरेकेल खुर्द (पिथौरा) टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

बरेकेल  खुर्द (पिथौरा) टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

महासमुंद (पिथौरा)//स्थानीय खेल मैदान बरेकेल खुर्द में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आज भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबला मानदीप और बड़े टेमरी के बीच बेहद रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अंत में [मानदीप] ने [बड़े टेमरी ] को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।


मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्री दुलीकेशन साहू जिला महामंत्री OBC और विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री मनमीत सिंह छाबड़ा, श्री प्रियरंजन कोसरिया सरपंच लाखगढ , श्री सुखराम निराला वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना, श्री राजकुमार निराला सरपंच ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द, श्री नीलकंठ दिवान शिक्षक, श्री गोवर्धन बरिहा शिक्षक,श्री गुरुवारु यादव उपसरपंच प्रतिनिधि, श्री रोहिदास मिर्धा पंच, श्री पीताम्बर साहू पंच, श्री कन्हैया निषाद, रामकुमार पटेल, श्री मिथलेश यादव, श्री कार्तिक यादव, श्री गीतेश साहू युवा नेता, सूरज ठाकुर, श्री केदार सिंग नेताम द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए गए। 11 स्टार क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिलन,विनय प्रधान,ओमप्रकाश पटेल, घनश्याम यादव,बलराम बरिहा,बलदाऊ यादव,गोवर्धन बरिहा,दयाराम विश्वकर्मा,हीराराम साहू,रजनीश बंजारे, गजानन पटेल,कन्हैया निषाद, प्रदीप यादव,रोशन मधुकर,तिलक राम कैवर्त,बहुरसिंह साहू और वहीं उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया ।

इस आयोजन में प्रथम ईमान 20001रूपये ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द एवं ट्राफी राम & RJ कंप्यूटर  बरेकेल खुर्द द्वारा दिया गया। मानदीप  टीम को दिया गया।

द्वितीय ईनाम 11001 श्री दुलीकेशन साहू जिला महामंत्री भाजपा ओबीसी वर्ग एवं ट्रॉफी यादव किराना स्टोर्स बरेकेल खुर्द श्री मिथलेश यादव & कार्तिक यादव द्वारा दिया गया। बड़े टेमरी टीम को दिया गया।

तृतीय ईनाम 5001 रूपये श्री नीलकंठ दीवान शिक्षक बरेकेल खुर्द एवं ट्रॉफी गीतेश साहू युवा नेता द्वारा दिया गया। गेर्राभांठा के टीम को दिया गया।

चतुर्थ ईनाम 3001 रूपये श्री गोवर्धन बरिहा शिक्षक बरेकेल खुर्द एवं ट्रॉफी सूरज कंप्यूटर बरेकेल खुर्द के द्वारा दिया गया। बरेकेल खुर्द के टीम को दिया गया।


प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच मेडल (स्व. श्रीमती बिरम बाई मिरी जी के स्मृति में उनके सुपुत्र मिलन मिरी द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज व शील्ड श्री कन्हैया लाल निषाद, द्वारा दिया गया।

फाईनल मैच में मैन ऑफ द मैच ट्राफी और शील्ड श्री केदार सिंग नेताम   सरस्वती कंप्यूटर एवं आधार सेंटर डिपो पारा पिथौरा द्वारा दिया गया।

फाइनल मैच में हैट्रिक छक्के पर 151 रूपये राकेश साहू RS चाय & कॉफी पिथौरा द्वारा दिया गया।

हैट्रिक विकेट पर 151 रूपये दिनेश बरिहा द्वारा

 क्रिकेट प्रतियोगिता में 4 विजेता टीमों को मेडल स्व. श्री धनेश राम यादव जी के स्मृति में उनके सुपुत्र प्रदीप यादव द्वारा।

समापन अवसर पर  श्री दुलीकेशन साहू ने खिलाड़ियों के जज़्बे की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं। और एस आर निराला जी ने ऐसे आयोजन हर वर्ष होना चाहिए हर बार सहयोग किया जायेगा क्रिकेट आयोजन पर कार्यक्रम का संचालन श्री नीलकंठ दीवान शिक्षक ने किया और धन्यवाद ज्ञापित मिलन 11 स्टार क्रिकेट टीम के कप्तान ने सभी को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी और ग्राम पंचायत बरेकेल खुर्द और जो इस आयोजन में अपना तन, मन और धन देकर सहयोग किया और आयोजन समिति के सभी सदस्यों और समस्त ग्रामवासी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले समय में भी ऐसे ही सहयोग की भावना की अपेक्षा किया गया।

Post Bottom Ad