ऑपरेशन “निश्चय” में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 12, 2025

ऑपरेशन “निश्चय” में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

17 टीमों ने 25 स्थानों पर दी दबिश, 15 आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई।

महासमुंद, 12 अक्टूबर 2025। जिला पुलिस महासमुंद ने पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देश पर ऑपरेशन “NISCHAY” के तहत व्यापक कार्रवाई करते हुए जिलेभर में नशे व अवैध गतिविधियों पर करारा प्रहार किया है। अभियान के दौरान पुलिस की 17 टीमों ने एक साथ 25 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।


ऑपरेशन “NISCHAY” का उद्देश्य


“N-I-S-C-H-A-Y – Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society” —

इसका अर्थ है नारकोटिक्स पर नियंत्रण, सघन जांच और दंडात्मक कार्यवाही, अपराधों पर रोकथाम, पुलिस की निर्णायक कार्रवाई तथा युवाओं और समाज को सुरक्षित भविष्य देना।


इस अभियान का उद्देश्य समाज से नशे के व्यापार को समाप्त करना और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है।


अभियान की पृष्ठभूमि


दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए थे कि छोटे पैडलर्स, गली-मोहल्लों में सक्रिय नशा कारोबारियों, अवैध शराब, मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की बिक्री या निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए निर्णायक कार्रवाई की जाए।


इन्हीं निर्देशों के पालन में महासमुंद जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर पूरे जिले में अभियान चलाया।


अभियान के परिणाम


1. नारकोटिक एक्ट (NDPS Act)


कुल 04 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


जब्ती में – 9.50 किलोग्राम अवैध गांजा, 10 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, 48 नग एम्पुल इंजेक्शन और 16 नग सिरिंज शामिल हैं।



2. आबकारी एक्ट


कुल 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों से 34 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।



3. प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।



4. वारंट तामिली


01 गिरफ्तारी वारंट एवं 01 स्थायी वारंट तामिल किए गए।




---


संपूर्ण कार्रवाई का सारांश


कुल मिलाकर 17 टीमों ने 25 स्थानों पर दबिश देकर NDPS एक्ट के 04 प्रकरणों में 07 आरोपियों से 9.50 किलोग्राम गांजा, 10 नग ट्रामाडोल कैप्सूल, 48 नग एम्पुल इंजेक्शन और 16 सिरिंज जब्त किए।

साथ ही आबकारी एक्ट के 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों से 34 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा 05 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।



---


महासमुंद पुलिस का संकल्प


जिला पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन “निश्चय” के माध्यम से नशे के अवैध कारोबार और संबंधित अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।


Post Bottom Ad