पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई बड़ी तस्करी – पिकअप वाहन से भारी मात्रा में गांजा जब्त। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 16, 2025

पुलिस की सतर्कता से नाकाम हुई बड़ी तस्करी – पिकअप वाहन से भारी मात्रा में गांजा जब्त।

 एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई – 1 क्विंटल से अधिक गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।


महासमुंद। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 1 क्विंटल 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये है।


पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन (क्रमांक UP65CT0136) जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये, एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन (कीमत 5,000 रुपये) तथा नकद 1,000 रुपये सहित कुल 27 लाख 6 हजार रुपये का माल जब्त किया है।


सूचना के आधार पर 15 अक्टूबर 2025 को थाना बसना क्षेत्र के पलसापली बैरियर के पास टीम ने नाकेबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक यूपी पासिंग पिकअप वाहन आया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उनकी पहचान


1. अनिल कुमार पासवान, पिता सीमरत पासवान, उम्र 31 वर्ष, निवासी अर्रा, थाना मोहनिया, जिला कैमूर (बिहार), तथा



2. अरुण सोलंकी, पिता सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, उम्र 33 वर्ष, निवासी खानपुर, थाना चोला, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)

के रूप में हुई।




पूछताछ में आरोपी पहले गोलमोल जवाब देते रहे, लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने वाहन में बने गुप्त चेंबर में गांजा छिपाने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।


टीम ने गांजा सहित वाहन, मोबाइल और नकदी जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में NDPS Act की धारा 20(ब) के तहत अपराध दर्ज किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना बसना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

Post Bottom Ad