भारतीय स्टेट बैंक, काँहाकुड़ा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर किया शिक्षकों का सम्मान एवं सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर की चर्चा।
पिथौरा(कौहकुड़ा)// भारतीय स्टेट बैंक, शाखा कौहाकुडा, तहसील पिथोरा द्वारा आसपास के विभिन्न स्कूलों में जाकर वहाँ के शिक्षक-शिक्षिकाओ बैंक की ओर से सम्मानित किया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है स्कूलों में शाखा प्रबंधक यज्ञदत्त वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक हमारे समाज के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है वे न केवल हमें किताबी ज्ञान देते है, बल्कि हमें एक अच्छा इंसान बनाने और जीवन की चुनौतियों को सामना करने के लिए तैयार करते है उनका समर्पण और त्याग अतुलनीय है, यह दिन हमारे शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने सायबर अपराध के सम्बन्ध में शिक्षकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। और उन्होंने बताया कैसे सायबर अपराध होते है, फेक इन्वेस्टमेंट की धोखाधड़ी, प्रलोभन से बचने, संधिग्ध लिंक पर क्लीक न करने, एप डाऊनलोड करने से पहले जाँच करने, डिजिटल अरेस्ट या डराकर की जाने वाली धोखाधड़ी से बचने, लालच देने वाले गेमिंग एप से बचने, ऑनलाइन खरीदी में होने वाली ठगी सम्बन्धी सावधानी, म्युल खाता सम्बन्धी, ड्रग और फर्जी पार्सल धोखाधड़ी सम्बन्धी, ट्रेडिंग से तुरंत पैसे कमाने का लोभ से बचने इत्यादी, एवं बैंक कभी भी कस्टमर को कॉल करता है तो सम्बंधित बैंक में जाकर संपर्क करने जैसी अन्य जानकारी दी, व उन्होंने बताया सायबर सुरक्षा जागरूकता ही समाधान है
साथ ही साथ सभी स्कूलों के प्रधान अध्यापकों एवं शिक्षकों ने भारतीय स्टेट बैंक, कौहकुडा द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रगट करने की इस पहल की सराहना की एवं सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर जानकारी एवं चर्चा के लिए भी शाखा को हार्दिक धन्यवाद दिया ||





