प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर परसापाली में बुजुर्गों का सम्मान समारोह। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 17, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर परसापाली में बुजुर्गों का सम्मान समारोह।

सेवा और संस्कार का संदेश देने वाला आयोजन।


पिथौरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विकासखंड पिथौरा के ग्राम परसापाली में सेवा एवं संस्कार से जुड़ा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों का विधिवत पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया गया तथा उन्हें श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।


आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर किया गया है। उन्होंने सदैव सेवा, सम्मान और संस्कार की भावना को समाज में बढ़ावा दिया है। बुजुर्गों का सम्मान नई पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का माध्यम है।


इस अवसर पर शंकर लाल ध्रुव, रूप सिंह ध्रुव, झाडूराम सिन्हा, भैयाराम ध्रुव, सेवक राम ध्रुव, मनसा राम ध्रुव, कंवल सिंह ध्रुव एवं उपसरपंच सोनुराम ध्रुव का पैर धोकर, श्रीफल और शाल भेंट कर विशेष रूप से सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला आयोजक मनमोहन जैन, रमेश पटेल एवं किशोर पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।

Post Bottom Ad