अग्रसेन चौक पिथौरा में बुनियादी शाला के बच्चों ने की माता दुर्गा की आराधना। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 25, 2025

अग्रसेन चौक पिथौरा में बुनियादी शाला के बच्चों ने की माता दुर्गा की आराधना।

अग्रसेन चौक पिथौरा में बुनियादी शाला के बच्चों ने की माता दुर्गा की आराधना।

पिथौरा। शारदीय नवरात्रि पर्व का रंग-रूप इन दिनों नगरभर में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे अग्रसेन चौक पिथौरा में बुनियादी शाला के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने माता दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं आरती में भाग लेकर भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।


हर साल की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन चौक पर माता दुर्गा की प्रतिमा बड़े ही श्रद्धा भाव से विराजित की गई है। पूजा के दौरान बच्चों ने माता रानी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। उनके मासूम चेहरों पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत नजारा देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में परंपरा और संस्कारों के प्रति आस्था गहराती है। नन्हें बच्चों की सहभागिता ने नवरात्रि पर्व को और भी विशेष बना दिया।





Post Bottom Ad