शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन16 सितंबर से 30 सितंबर तक। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 16, 2025

शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन16 सितंबर से 30 सितंबर तक।

शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन16 सितंबर से 30 सितंबर तक।



16 सितम्बर 2025//समस्त माध्यमिक एवं प्राथमिक शैक्षणिक संस्थानों में सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा अभियान वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष चलाया जा रहा है और इस वर्ष इसका 10वाँ वर्ष है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े और स्वास्थ्य संबंधी बेहतर आदतें विकसित हो सकें। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश में एवं जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे डीएमसी रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड महासमुंद में मुख्य गतिविधियाँ निम्नानुसार आयोजित की जाएंगी:

संस्था के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन।

SMC / SMDC / अभिभावकों के माध्यम से स्वच्छता एवं वर्षा जल संरक्षण व हाथ धुलाई के महत्व पर विचार-विमर्श।

स्कूल परिसरों एवं शौचालयों की स्वच्छता के लिए प्रगतियोगिताएँ।

छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ।

स्वच्छता जागरूकता संदेश व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन।

3R सिद्धांत (Reduce, Reuse, Recycle) के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर रोक और प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता।

छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु वीडियो व ऑडियो विजुअल सामग्री का निर्माण। बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा ने 

सभी स्कूल प्रबंधक, शिक्षक व छात्रगण से अनुरोध किया है कि स्वच्छता पखवाड़ा में उत्साहपूर्वक भाग लें और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।

आज प्रथम दिवस विकासखंड के सभी 38 संकुल के सभी स्कूलों में स्वच्छता शपथ दिया गया।

Post Bottom Ad