कलेक्टर श्री लंगेह ने किया सूर्य रथ का शुभारंभ। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 16, 2025

कलेक्टर श्री लंगेह ने किया सूर्य रथ का शुभारंभ।

जिलेवासियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील।


महासमुंद, 16 सितम्बर 2025/ केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत लोगों को घर में ही बिजली उत्पादन कर मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने की पहल जारी है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टर परिसर से सूर्य रथ जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, विद्युत  विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा सहित सरायपाली, पिथौरा के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री लंगेह ने विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना का गंभीरता से क्रियान्वयन करने और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत घर में रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर उपभोक्ता स्वयं बिजली उत्पादन कर सकते हैं और मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर उपभोक्ताओं से संपर्क करने, विशेष कैम्प आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और लोगों को आवेदन कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।

महासमुंद जिले में वर्तमान में 583 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना अंतर्गत 3-5 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 78,000 रुपए तथा राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश, पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले वासियों से अपील की कि वे अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना का लाभ अवश्य लें।

Post Bottom Ad