वन विभाग की कार्यवाही, भारी संख्या में सागौन चिरान जप्त।
महासमुंद (पिथौरा) // दिनांक 17.08.2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा सालिकराम डड़सेना के नेतृत्व मे सांकरा परिवृत्त के ग्राम लोहरीनडोंगरी के धर्नुजय पिता राधेलाल पटेल के घर में छिपाकर रखे सागौन चिरान 90 नग =0.473 घ०मी० की लकडी को संयुक्त वनमंडलाधिकारी पिथौरा के निर्देशन में सर्च वारंट के द्वारा जप्ती कार्यवाही किया गया । आरोपी के पास जप्त लकड़ी का कोई भी दस्तावेज कागजात नही था । उक्त कार्यवाही में प०स० बम्हनी विरेन्द्र पाठक , प०स० सांकरा राजकुमार साहू, प०स० पूर्व पिथौरा ललित पटेल एवं वन अमला मे कोकिल कांत दिनकर, दीपक गेन्द्रे, दिनेश शर्मा, सुदामा पालेश्वर, भुनेश्वर बांदे , आनंद जोशी के साथ सुरक्षा श्रमिको एवं उपस्थित पंचो के समक्ष किया गया ।
