ADEO परीक्षा परिणाम घोषित पिथौरा के योगेश कुमार ने मारी बाजी। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 16, 2025

ADEO परीक्षा परिणाम घोषित पिथौरा के योगेश कुमार ने मारी बाजी।

 ADEO परीक्षा परिणाम घोषित पिथौरा के योगेश कुमार ने मारी बाजी, 1st रैंक लाकर नगर का बढ़ाया मान।

महासमुंद //  छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सीजी व्यापम द्वारा आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के रिक्त 200 पदों पर ऑनलाइन आवेदन

02 मई 2025 तक किया गया था। सीजी व्यापम द्वारा  लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया गया था, जिसका रिजल्ट जारी किया गया। परीक्षा में पिथौरा के योगेश कुमार ने पूरे प्रदेश में 1st रैंक लाकर नगर को गौरवान्वित किया हैं।

 क्षेत्र में खुशी की लहर हैं। क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए योगेश कुमार की  सुखमय व उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

Post Bottom Ad