थाना सिंघोडा पुलिस की बडी कार्यवाही, चोरी कि मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 28, 2025

थाना सिंघोडा पुलिस की बडी कार्यवाही, चोरी कि मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

थाना सिंघोडा पुलिस की बडी कार्यवाही, चोरी कि मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

महासमुंद(सिंघोड़ा)// दिनांक 25/07/2025 को प्रार्थी महादेव सिदार पिता स्व भागीरथी सिदार उम्र 45 साल साकिन परसकोल थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छत्तीसगढ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.07.2025 के रात्रि में मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AT 2901 को अपने घर के सामने खडी कर रखा था दिनांक 25/07/2025 के सुबह करीबन 07:00 बजे उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल वहा पर नही था l जिस संबंध मे एक लिखित आवेदन पेश किया आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया मे अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। 


 प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहो से पुछताछ किया गया , घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी के फुटेज चेक किया गया, मुखबिर से सूचना मिला कि चोरी का मोटर साइकल ग्राम पतेरापाली के जीर्वधन सेठ और नयन यादव के पास होना बताया, मुखबिर सूचना पर ग्राम पतेरापाली जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपी ने अपना नाम 1 जीर्वधन सेठ पिता संजय सेठ उम्र 23 साल एवं 2 नयन यादव पिता राजेश यादव उम्र 24 साल साकिनान पतेरापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी होना बताया l थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल 1-एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AT 2901 किमती 20000 रूपये, 2- बजाज पल्सर मोटर सा. क्र.CG 25 M 5517 किमती 50000 रूपये को जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Post Bottom Ad