छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई का जून माह का मासिक बैठक संपन्न। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 6, 2025

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई का जून माह का मासिक बैठक संपन्न।

 छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई का जून माह का मासिक बैठक संपन्न।

महासमुंद (बसना) //  छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम जी के निर्देशानुसार एवं महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री बलराज नायडू जी के मार्गदर्शन में जिला महासचिव श्री शुकदेव दास वैष्णव जी के नेतृत्व में बसना  नगर पंचायत के सभागार में हर्षौल्लास के साथ पत्रकारों का मासिक बैठक संपन्न हुआ ।


 महासमुंद जिला श्री अध्यक्ष बलराज नायडू जी ने पत्रकार भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए बनाई गई एक पत्रकार संगठन है,  इस संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना, उन्हें सामाजिक व आर्थिक सहायता देना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष  श्री अमित गौतम जी हैं, और यह यूनियन समय-समय पर पत्रकारों के लिए सम्मेलन, सहायता, और सम्मान समारोह आयोजित करती है।पुरे छत्तीसगढ़ में जिला स्तर  एवं विकासखंड स्तर पर भी इसकी कई इकाइयाँ हैं, जो स्थानीय पत्रकारों के साथ मिलकर काम करती है। पत्रकार साथियों के लिए इस यूनियन में जुड़ना बड़े सौभाग्य का विषय है, क्योंकि इस यूनियन क़े सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक स्तर पर जमीनी धरातल में समाचार संकलन कर रहे पत्रकार साथियों का हरदम ख्याल रखती आ रही है।



यूनियन ने एक नए सदस्य क़े रूप में बसना क़े प्रतिष्ठित समाज सेवी श्री छोटे लाल टंडन जी का फूलमाला पहनाकर एवं संघ की गोपनीयता बताते हुए संघ में समस्त पत्रकार बंधुओ ने उनका हृदय क़े अंतर्मन से आत्मीय स्वागत किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री बलराज नायडू जी, जिला सदस्य श्री कृति महाराज  जी,जिला उपाध्यक्ष श्री शीत गुप्ता जी,जिला उपाध्यक्ष श्री मुज्जमिल कादरी जी, जिला उपाध्यक्ष श्री नारायण दुवे जी,जिला महासचिव श्री शुकदेव वैष्णव जी, जिला सह सचिव श्री अनुराग नायक जी, जिला संघठन सचिव श्री गोवर्धन केवर्त जी,बसना ब्लाक अध्यक्ष श्री केशव साहू जी, ब्लाक उपाध्यक्ष श्री रूपानंद साव जी,ब्लाक कोषाध्यक्ष श्री इब्राहिम कादरी जी, ब्लाक कार्य समिति सदस्य श्री कुलदीप दुबे जी,श्री कुंजराम यादव जी, श्री मोहन साव जी, श्री केशव साव जी, श्री सदानंद साव जी, श्री तिलकराम बरिहा जी,  श्री जीत कुमार यादव जी, श्री गोवर्धन नन्दे जी, श्री दीपक कुमार जगत जी, श्री छोटे लाल टंडन जी तथा मीडिया प्रभारी श्री परशुराम केवर्त जी सहित  पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad