थाना बसना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार रखकर डराने वालों के ऊपर महासमुंद पुलिस की कार्यवाही।
महासमुंद//सभी थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध रूप से चाकू रखकर डराने धमकाने वालो के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 29/05/2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल बंसुला चौक बसना में आरोपी संजय दास पिता घसिया दास उम्र 29 साल, महल पारा सरायपाली हॉल वार्ड no 4 बसना,थाना बसना, जिला महासमुंद के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर अपराध क्रमांक 210/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया है ।
