ग्रामीण क्षेत्र में, हाट बाजार में महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 31, 2025

ग्रामीण क्षेत्र में, हाट बाजार में महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान।

ग्रामीण क्षेत्र में, हाट बाजार  में महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान।

महासमुंद // नशा मुक्ति हेतु नेशनल नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर 14446 एवं मानस हेल्प लाईन नंबर 1933 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में टोल फ्री नंबरों का किया गया प्रचार ।

ग्राम बुंदेली बाजार चौकी बुंदेली, ग्राम भोरिंग चौक थाना तुमगांव, ग्राम छुईपाली थाना सिंघोड़ा, ग्राम पिथौरा शासकीय चंद्रपाल कॉलेज, ग्राम सिरपुर थाना तुमगांव, ग्राम बलौदा चौकी बलौदा, ग्राम गढ़फुलझर थाना बसना, ग्राम पटेवा बाजार क्षेत्र थाना पटेवा, ग्राम कोमाखान साप्ताहिक बाजार थाना कोमाखान, ग्राम बानाईदादर थाना संकरा, ग्राम सरायपाली साप्ताहिक बाजार थाना सरायपाली, ग्राम बेलसोंडा थाना महासमुंद, ग्राम भंवरपुर साप्ताहिक बाजार चौकी भंवरपुर, ग्राम बीकेबाहरा थाना खल्लारी द्वारा साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा नशामुक्ति महिला संबंधी सुरक्षा एवं डायल 112 की जानकारी दिया गया ।

महासमुंद जिला के समस्त ग्रामों व क्षेत्रो में  साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : - कोई भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई, या जज बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, अनजान नम्बर से वीडियो कॉल attain न करें, किसी के हाथ में अपना mobile न दें आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 एवं साइबर थाना में शिकायत करने बताया गया तथा नशा के दुष्परिणाम एवं नशा से बचने के बारे में बताया गया.डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 2000 ग्रामवासी लाभान्वित हुए ।

Post Bottom Ad