एक्शनमोंड में पिथौरा रेंजर, अवैध कब्जे हटाकर किया पौधारोपण। - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 29, 2025

एक्शनमोंड में पिथौरा रेंजर, अवैध कब्जे हटाकर किया पौधारोपण।

 एक्शनमोंड में पिथौरा रेंजर, अवैध कब्जे हटाकर किया पौधारोपण। 

महासमुंद // पिथौरा वन परिक्षेत्र के बुन्देली वृत्त में वनरक्षक आवास के आधे हिस्से मे बेजा कब्जा हटाने तहसीलदार पिथौरा नीतिन ठाकुर , एसडीओ वन यूआर बंसत, नवपदस्थ प्रभारी रेंजर सालिकराम डड़सेना , वन अमला, राजस्व अमला एवं पुलिश बल की उपस्थिति मे मंशाराम के द्वारा बेजा कब्जा को हटाया गया । ज्ञात हो कि मंशाराम पिता रतिराम द्वारा वनरक्षक आवास के आधे हिस्से मे बेजा कब्जा कर झोपड़ी बनाकर उसके सीमा में अपना ट्रेक्टर खड़ी कर पिछले 8-10 वर्षो से कब्जा  कर रखा था । वनरक्षक आवास बुन्देली ग्राम के राजस्व भूमी में लगभग 40.-50 साल पूर्व से बना हुआ था जो जीर्ण शीर्ण होने के कारण बीट गार्ड क्वार्टर परिसर के आधा हिस्सा मे मंशाराम कब्जा कर लिया था ।  नया बीटगार्ड क्वाटर का निर्माण करने से कब्जाधारी कर्मचारी के साथ गाली गलौच कर निर्माण कार्य मे बाधा डालता रहा । प्रकरण तहसीलदार पिथौरा के न्यायालय से वन विभाग के पक्ष मे फैसला आने के बाद भी कब्जाधारी कब्जा छोड़ने को तैयार नही था । प्राप्त सूत्रो के अनुसार कब्जा हटाने के लिए वनमंडलाधिकारी महासमुंद  द्वारा बार - बार पिथौरा परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देश दिया गया , इस दौरान  जयकांत गंडेचा , मोतीलाल साहू, तोषराम सिन्हा, प्रत्युश तांडे ने रेंज चार्ज मे रहने के दौरान बेजा कब्जा हटाने मे कोई रुचि नहीं लिया । वनप्रबंधन समिति बुन्देली के अध्यक्ष विमल दास मंहत एवं स्थानीय कर्मचारियो ने कब्जा हटाने  अधिकारियो को कई बार निवेदन किया लेकिन परिणाम शुन्य रहा । अंततः आज   वनमंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत  के निर्देशन में , उपवनमंडलाधिकारी पिथौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा सालिकराम डडसेना के नेतृत्व में वन अमला, राजस्व अमला एवं पुलिश बल की उपस्थिति मे बेदखली की कार्यवाही कर  बीटगार्ड क्वार्टर सीमा मे फेसिंग पोल्स गाड़कर फेंसिंग तार लगा कर पौधारोपण भी किया गया । इस कार्यवाही से स्थानीय जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणो एवं समिति के महिला सदस्यो मे काफी हर्ष ब्याप्त है ।

Post Bottom Ad