कमलेश डडसेना ने अपने समर्थकों के साथ जनपद क्षेत्र सपोस क्रमांक 04 से नामांकन दाखिल किया । - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 3, 2025

कमलेश डडसेना ने अपने समर्थकों के साथ जनपद क्षेत्र सपोस क्रमांक 04 से नामांकन दाखिल किया ।

 कमलेश डडसेना ने अपने समर्थकों के साथ जनपद क्षेत्र सपोस क्रमांक 04 से नामांकन दाखिल किया ।

पिथौरा /पिथौरा जनपद क्षेत्र क्रमांक 04 सपोस से क्षेत्र के युवा नेता गौ सेवक कमलेश डडसेना ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया है आपको बता दे कमलेश डडसेना पिता टीकमचंद ग्राम सपोस के निवासी है जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में रहकर कई राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं समाज सेवा करने के साथ ही धार्मिक कार्यों गौसेवा रक्तदान सहित सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। पर्यावरण प्रकृति संरक्षण करने के साथ ही पेड़-पौधे लगाने में भी सक्रिय रहते हैं।कमलेश डडसेना

राजनिति के साथ ही गरीबों आम जनों की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडिय़ों आगे बढ़ाने और खेल-कूद में क्षेत्र के युवाओं को रूचि जगाने के लिए कार्य करते रहे हैं। धार्मिक सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले कमलेश डडसेना ने जनपद क्षेत्र 04 सपोस से नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा सबके विश्वास पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा शासन की योजना का लाभ बिना कोई भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का भरकस प्रयास करूंगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं भाइयों बहनों से एक बार जनपद क्षेत्र  04 से सेवा करने का मौका देवे की अपील की है।

Post Bottom Ad