योगेश अग्रवाल ने छग राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, साथ ही इस्तीफे को लेकर यह बातें कही - रोज का खबर

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2025

योगेश अग्रवाल ने छग राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, साथ ही इस्तीफे को लेकर यह बातें कही

 योगेश अग्रवाल ने छग राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, साथ ही इस्तीफे को लेकर यह बातें कही।

छत्तीसगढ़|मिलर्स साथियों प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मैंने और पूरी टिम ने आप सबकी सेवा करने अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया , परंतु अब मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता ।मैं अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूँ व पूरी कार्यकारीण को भंग करने की घोषणा करता हूँ हमारी सरकार ने हम मिलर्स की सभी माँगो को मान भी लिया है ।

सरकार ने और अधिकारियों ने मुझे पूरा सहयोग दिया इसके लिए सरकार और अधिकारियों का  आभार तथा आप सभी मिलर्स ने जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उसके लिए आप सबका आभार !

  आप सब मिलर्स के हमेशा सुख दुख का साथी :- योगेश अग्रवाल 

    

Post Bottom Ad