फार्म हाउस के कमरा दैहानीभाठा बागबाहरा में जुआ खेलते विधि से संघर्षरत बालक सहित 3 जुआड़ी महासमुंद पुलिस के गिरफ्त में।
महासमुंद|समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को जुआ खेलने एवं चलाने वाले के उपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
कि दिनांक 13/01/2024 को मुखबिर सूचना पर सुभाष ठाकुर के फार्म हाउस के कमरा दैहानीभाठा बागबाहरा में काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे आरोपीगण 01. गगन उर्फ गिन्नी सलुजा पिता हरभजन सिंह सलुजा उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्र 08 गुरूद्वारापारा बागबाहरा, 2. टूकेश पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 36 वर्ष साकिन वार्ड क्र 04 थानापारा बागबाहरा 03. एक विधि से संघर्षरत बालक के संयुक्त कब्जे से पास से 5000 रूपये एवं फड़ से 2000 रूपये कुल जुमला नगदी रकम 7000 रूपये,52 ताश की पत्ती, एवं 7 नग मोटोरसाइकिल को जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम एक्ट तहत् कार्यवाही किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया।
