धान चोरी के मामले मे 02 आरोपी महासमुंद पुलिस के हिरासत में।
महासमुंद|प्रार्थी हेमलाल साहू समिति प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बम्हनी ने थाना-महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11/01/2025 को ट्रक क्रमांक CG 06 M 0823 का चालक राजा होरा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बम्हनी से 600 बोरी धान ट्रक में लोड करके संग्रहण केन्द्र तुमाडबरी धान लेकर जा रहा था रास्ते में ग्राम मचेवा के पास ट्रक खडा कर सहकारी समिति बम्हनी का पांच बोरा धान को ट्रक से उतरवाकर अपने साथी राजा खान के ई रिक्शा क्रमांक CG 07 BY 1912 मे लोड कर चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना-महासमुद में अपराध धारा 305 (e), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा आरोपी राजा खान पिता अजीज खान उम्र 34 वर्ष निवासी भाटापारा वर्तमान पता ईमलीभाठा महासमुंद के कब्जे से चोरी किया हुआ 05 बोरी धान किमती 6200 रुपए तथा धान चोरी में प्रयुक्त ई रिक्शा क्रमांक CG 07 BY 1912 कीमती 1,50,000 रुपए जप्त किया गया तथा आरोपी इन्द्रजीत सिंह होरा पिता जोत सिंह होरा उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 पंजाबी पारा महासमुंद के कब्जे से चोरी करने हेतू धान परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG 06 M 0823 कीमत 10,00,000 जप्त किया गया है। दोनो आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 305(e), 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय रिमांड में भेजा गया है।
*गिरफ्तार आरोपी*
*01* राजा खान पिता अजीज खान उम्र 34 वर्ष निवासी भाटापारा वर्तमान पता ईमलीभाठा महासमुंद
*02* इन्द्रजीत सिंह होरा उर्फ राजा पिता जोत सिंह होरा उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 पंजाबीपारा महासमुंद
जप्ती सामग्री
*01* चोरी किया हुआ 05 बोरी धान किमती 6200 रुपए
*02* धान चोरी में प्रयुक्त ई रिक्शा क्रमांक CG 07 BY 1912 कीमती 1,50,000 रुपए
*03* चोरी करने हेतू धान परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक ट्रक क्रमांक CG 06 M 0823 कीमत 10,00,000 रुपए
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।
